रोटरी इलाहाबाद ईस्ट दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
प्रयागराज।रोटरी इलाहाबाद ईस्ट का दायित्व ग्रहण कार्यक्रम होटल ब्लेसिंग इमपीरिया में सम्पन्न हुआ जिसमें क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार गुप्ता ने नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश चंद्र केसरी को कालर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया । इसी क्रम में निवर्तमान सचिव रोटेरियन अनूलिका पहाड़िया ने नवनियुक्त सचिव रोटेरियन निधि श्रीवास्तव को कालर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नामित मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पूनम गुलाटी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन स्तुति अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष ने उपस्थित रोटरी बन्धुओं का स्वागत किया एवं इस सत्र में होने वाले सामाजिक कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटेरियन पूनम गुलाटी ने अपने सम्बोधन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोटरी क्लब द्बारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार गुप्ता ने पिछले वर्ष क्लब द्बारा किये गये कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में अनेक नये सदस्यों ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन वैभव पहाड़िया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजय दत्ता ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनियुक्त कोषाध्यक्ष रोटेरियन सुनील जायसवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष गण रोटेरियन पी के जैन, रोटेरियन अनिल अग्रवाल, रोटेरियन प्रदीप मुखर्जी, रोटेरियन संजय शर्मा सहित क्लब के सभी सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।