Sunday, September 8Ujala LIve News
Shadow

गुल्लू पहलवान की मेहंदी के दीदार के लिए उमडा हुसैनी सैलाब

Ujala Live

गुल्लू पहलवान की मेहंदी के दीदार के लिए उमडा हुसैनी सैलाब


प्रयागराज माहे मोहर्रम की 7 तारीख को इस्लामे हिंन्द कमेटी , की गुल्लू पहलवान की मेहंदी उठाई गई, हसन हुसैन की रोजे की छवि तैयार की गई है, मोहम्मद गौस माली की टीम ने इस मेहंदी को तैयार किया है बड़ी खूबसूरती से फूलों से सजाया गया है फूलों की मीनाकारी ऐसी है जैसे मोती और नगीनो , को जडा गया हो जब मेहंदी पर फोकस की लाइट पड़ती है ऐसा लगता है कि सितारे जमीन पर उतरकर गश्त कर रहे हैं दूर दराज से मेहंदी का दीदार करने के लिए लोग आते हैं औरतों और बच्चे पहले से ही चबूतरे घरों और छतो के ऊपर अपनी जगह बना ली थी, मेहंदी के उठते ही हुसैनी सैलाब सड़क का उमड पड़ा बच्चों को मेहंदी का बोसा कर रहे थे मेहंदी पर फूल और माला चढ़ाया जा रहा था और मन्नतें मांगी जा रही थी्।
*झुकने नहीं देंगे हम तेरा झंडा उठाएंगे*
*लब्बैक या हुसैन का नारा लगाएंगे*

*जब भी कहीं उठेगी तुम्हारी मेहंदी हुसैन*
*निकलेंगे घर से दौड़कर, के कंधा लगाएंगे*

 

हुसैन के चाहने वाले मे मेहंदी में कंधा लगाने की होड लगी हुई थी, या अली या हुसैन इस्लाम जिंदाबाद के बुलंद नारो से जमीन आसमान दोनों गूंज रहे थे, मेहंदी सब्जी मंडी से उठकर गढी सराय, नखास कोहना, शाहगंज थाना अहमदगंज गश्त करने के बाद, सेवई मंडी कोतवाली बजाजा पट्टी सब्जी मंडी होते हुए लतीफ मार्केट के पास रखा गया।
मोहम्मद गुफरान मोहम्मद नसीम मोहम्मद अफरोज गुलाम रब्बानी मोहम्मद फैयाज सिद्धू राजू मोहम्मद आलम मोहम्मद एहसान आमिर मोहम्मद इमरान मोहम्मद मजहर मोहम्मद आजम मोहम्मद आदील मोहम्मद अजहर मोहम्मद आसीम मोहम्मद महबूब डाबर जिया उबेद खान गुलाम मोहम्मद गुलाम नबी मोहम्मद अकरम उमर अली खान नदीम खान बहुत सारे लोग मेहंदी में शामिल हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी सिविल डिफेंस के लोग प्रशासन और मोहर्रम कमेटी की मदद कर रहे थे शगुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें