अनेकों निर्दोष अधिवक्ताओं के पुलिस उत्पीड़न ,फर्जी मुकदमे में फसाने के विरोध में पुलिस कमीशनर को अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
प्रयागराज अधिवक्ता संघ प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता और पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा से मिला । प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2024 को न्यायालय परिसर में कथित घटना में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट की आड़ में अनेकों निर्दोष अधिवक्ताओं के पुलिस उत्पीड़न ,फर्जी मुकदमे में फसाने और लगातार कुछ बार के पदाधिकारी के दबाव में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों द्वारा फर्जी मुकदमा के संदर्भ में अपना विरोध और निष्पक्ष जांच का निवेदन किया । ज्ञातव्य है कि रणविजय सिंह अधिवक्ता व मोहम्मद आसिफ द्वारा डायर एग्रीमेंट टू सेल को निष्पादित किए जाने हेतु दीवानी वाद किया था जिसके परिपेक्ष में विपक्षीगण द्वारा न्यायालय में विवाद होने के कारण रणविजय सिंह अधिवक्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई गई और रणविजय सिंह द्वारा दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस द्वारा जानबूझकर करके दर्ज नहीं की गई ।इसके बाद अनेकों अधिवक्ताओं के विरुद्ध फर्जी प्राथमिकी लगातार अधिवक्ताओं के विरुद्ध की जा रही है जबकि न्यायालय की जांच में सीसीटीवी फुटेज में कोई भी अधिवक्ता चिन्हित नहीं किया जा सका किंतु बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नामित किए जाने पर अनेक अधिवक्ताओं पर मुकदमे दर्ज हो गए । प्रतिनिधिमंडल का निवेदन कि यह मुकदमे फर्जी और द्वेषपूर्ण ढंग से कराए गए हैं और निर्दोष अधिवक्ताओं को प्रताड़ित करने का काम स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है ।इस संबंध में पुलिस आयुक्त श्री गाबा द्वारा अधिवक्ताओं की बातों को सुनते हुए यह आश्वासन दिया गया कि यह उनके पूर्व के समय की घटना है किंतु आगे से किसी भी प्रकार के उत्पीड़नत्मक जानबूझ के कोई कार्रवाई नहीं होगी साथ ही दर्ज हुए मुकदमों के निष्पक्ष अलग से पुनः जांच करके यदि फर्जी पाया गया तो किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न नहीं होगा ।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल अधिवक्ताओं की सूची पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र
कौशलेश कुमार सिंह पूर्व मंत्री जिला अधिवक्ता संघ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सूबेदार सिंह जी जिला अधिवक्ता संघ
संजीव कुमार सिंह पूर्व संयुक्त सचिव हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
पूर्व आडिटर अनिल शुक्ला बृजेश ओझा पूर्व कोषाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ
चंदन मिश्रा पूर्व कोषाध्यक्ष जिलाअधिवक्ता संघ
अभय मिश्रा , राकेश पाण्डेय ,राजीव त्रिपाठी ,अनुज पाण्डेय , राजीव गुप्ता ,के.के.यादव, आर्दश शुक्ला ,जय प्रकाश पाण्डेय, विशम्बर सिंह राजू, अभय पाण्डेय, मनीष देव पाण्डेय, अनूप यादव, सुनील निषाद,मणि पाण्डेय,अरविंद सिंह सोनू पूर्व कोषाध्यक्ष जिलाअधिवक्ता संघ
विनय सिंह पूर्व संयुक्त मंत्री जिलाअधिवक्ता संघ
विशंभर सिंह राजू वरिष्ठ अधिवक्ता, सत्यवान सिंह, जितेंद्र पाल , जितेंद्र प्रताप सिंह , अमित प्रताप सिंह ,मणि प्रकाश पाण्डेय ,विकास सिंह सोमवंशी,ऋषभ पाल ,धर्मेंद्र सिंह सोमवंशी ,परवेज खान ,आसिफ फारुकी ,आकाश सिंह चौहान,अमित सिंह सेंगर ,राजू गुप्ता ,विनम्र कुमार सिंह ,अतुल कुमार ,यशपाल ,आदर्श शुक्ला,सुनील यादव ,अनुज सिंह आदि अधिवक्ता गणों की उपस्थिति रही.