राष्ट्रीय खेल दिवस पर हंडिया में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता और योग शिविर में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
रिपोर्ट कमलेश गुप्ता
हंडिया, प्रयागराज, 29 अगस्त 2024: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रामीण स्टेडियम हंडिया में दौड़ की प्रतियोगिता और तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें बालक वर्ग में विकास चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में अंबिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि अरविंद स्वरूप कुशवाहा, उपनिदेशक युवा कल्याण प्रयागराज, ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया और उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में शर्ट, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में प्रयागराज समाज उद्यान समिति के प्रबंधक डॉक्टर कुलभूषण सिंह पटेल, ब्यायम प्रशिक्षक राहुल कुमार मौर्य और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हंडिया विशाल सरोज उपस्थित थे।
*विजेताओं की सूची:*
– बालक वर्ग: विकास चौहान (प्रथम), सुमित (द्वितीय), विकास बिना अवन ऋषभ पाल (तृतीय)
– बालिका वर्ग: अंबिका यादव (प्रथम), शालिनी सिंह (द्वितीय), कैमरा दीदी (तृतीय)