कजरी महोत्सव (गंगा किनारे) संध्या का हुआ आयोजन
जयपुर.काले बादलों के बीच जयपुर के राजस्थान इंटर नेशनल सेंटर में कजरी महोत्सव (गंगा किनारे) संध्या का आयोजन किया गया । जहां देश की अलग-अलग शहरों से आई लोक गायिकाओं ने कजरी की प्रस्तुति की ।
वही प्रयागराज से पहुंची भजन गायिका तृप्ति शाक्य , लोक गायिका स्वाति निरखी प्रतिमा पांडेय, मुक्ति शर्मा ने मिर्जापुर की कजरी, सावन गीत व झूला गायन से दर्शकों का मन मोह लिया।
इन कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोकपरम्परा को अपने गायन के माध्यम से जीवन्त कर दिया । वही इन कलाकारों के साथ संगतकार के रूप में उदय चंद परदेसी सागर भट्ट, आशीष भट्ट, तरुण भट्ट वा राजा भट्ट ने किया ।