प्रयागराज मण्डल ने माल यातायात में हासिल की नई उपलब्धि
हरदुआगंज साइडिंग से प्रथम बार बरेली कैंट के लिए सीमेंट रेक की लोडिंग की गयी
उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल द्वारा मौजूदा समस्याओं को दूर कर और ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एवं माल लदान को तेज करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं|
प्रयागराज मंडल ने माल लोडिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है | प्रयागराज मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय के दिशानिर्देश में माल यातायात बढाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं| जिसके फलस्वरूप माह मई 2022में पूर्व वर्ष कि समान अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक रेकों कि लोडिंग की गयी एवं आय में भी 42 प्रतिशत कि वृद्धि दर्ज की गयी |
इसी के साथ प्रयागराज मण्डल ने माल यातायात के सम्बन्ध में एक नई नई उपलब्धि हासिल कर रहा है | मण्डल द्वारा माल यातायात बढाए जाने के क्रम में पिछले माह में दिनांक 17.05.2022 शंकरगढ़ स्टेशन से प्रथम बार फ़ूड ग्रेन की लोडिंग प्रारंभ की गयी| इसी क्रम में इस माह में अल्ट्राटेक सीमेंट साइडिंग ,हरदुआगंज से दिनांक 09.06.2022 को प्रथम बार बरेली कैंट के लिए सीमेंट रेक कि लोडिंग की गयी एवं रूपये 3,78,623/- कि आय अर्जित की गयी |
प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्नत प्रदर्शन हेतु सम्बंधित कर्मचारियों को शुभकामना दी और कहा उपलब्धियां सराहनीय हैं |ख्संं्स्संं््संं्स््स