प्रयागराज
जुम्मे की नमाज के बाद दूसरे दिन पॉलिस प्रशासन की तरफ से की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ।
घटना को अंजाम देने की प्लानिंग करने वाले मो जावेद को हिरासत में ले लिए गया है।
मास्टरमाइंड मो जावेद से की जा रही कड़ी पूछताछ,
जानकारी में यह भी पता चला है कि उसकी बेटी दिल्ली जेएनयू में पढ़ाई करती है।
वहां से यह दोनों घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे।
घटना में पथराव करने वाले की पहचान की जा रही है। अब तक 5000 लोगो के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही 70 से अधिक लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
सबसे अहम बात यह है कि जावेद की मोबाइल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले जिसे अभी गोपनीय रखा गया है।
प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने जावेद अहमद उर्फ पम्प को लिया हिरासत में उसके मोबाइल में कई अहम सुबूत मिले इसकी बेटी भी दिल्ली में पड़ती है उसकी भूमिका की भी जाच की जा रही है, AIMIM के कुछ नेताओं पर भी शक है, इन पर गैंग्स्टर के तहत कार्यवाही की जा रही है जावेद की लड़की दिल्ली के J N U में रह रही है और उसकी भी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है अब तक 68 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है 5000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है
इसके साथ ही PDA के अधिकारियों ने अटाला इलाके मे डेरा डालकर दंगाइयों के घर की जांच कर रही है