- *सोची समझी साजिश के तहत प्रयागराज की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का किया गया प्रयासः नन्दी*
*नहीं बख्शे जाएंगे अराजक तत्व*
*मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से वार्ता कर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश*
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कल दिनांक 10.06.2022 को प्रयागराज में हुई घटना को लेकर डीएम, एसएसपी और एडीजी से वार्ता करके पत्थरबाजी व आगजनी की घटना को अंजाम देने और शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करने वाले दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज गंगा-यमुना का तीर्थ क्षेत्र होने के साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर हैं। जहां कुम्भ और महाकुम्भ के साथ ही प्रत्येक वर्ष लगने वाले माघ मेला में आने वाले लाखों-करोड़ों लोगों का हर धर्म और सम्प्रदाय के लोग स्वागत व अभिनन्दन करते हैं और एक छोटी सी भी घटना नहीं होती है। सोची समझी साजिश के तहत प्रयागराज की पहचान और शांति को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है, और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी। गैंगेस्टर, रासुका के साथ ही अन्य कठोर धाराएं लगाकर इस तरह की कार्रवाई होगी कि अराजक तत्वों की सात पुश्तें याद रखेंगी।