Thursday, November 14Ujala LIve News
Shadow

एथेलिट्स के एम चंदा के क्षेत्रीय लोगो ने किया भव्य स्वागत

Ujala Live

एथेलिट्स के एम चंदा के क्षेत्रीय लोगो ने किया भव्य स्वागत


उजाला शिखर
अहरौरा मीरजापुर।मीरजापुर के अहरौरा क्षेत्र के राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर गांव की अंतराष्ट्रीय एथलीट केएम चंदा बेंगलुरु में आयोजित 63वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 8000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बुधवार को अपने घर पहुंचने पर जिलापंचायत सदस्य सुषमा सिंह के साथ सैकड़ो ग्रामीण जोरदार स्वागत किया गांव के लोगों ने चंदा को बधाई दी।यह प्रतियोगितरा बेंगलुरू के श्री कांतीरावा आउटडोर स्टेडियम में 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खेली गई।रेलवे स्पोटर्स की ओर से खेलते हुए चंदा ने 800 मीटर रेस के निर्धारित गोल को 2:01.16 सेकंड की टाइमिंग में एचीव किया। जबकि पंजाब की ट्विंकल 2:03.59 सेकंड दूसरे एवं गुगु कौर (पंजाब) 2:04.77 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।सोनपुर गांव के गरीब किसान सत्य नारायण प्रजापति की बेटी केएम चंदा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर जीतने वाली अंतर राष्ट्रीय धाविका चंदा चीन के हांग्झोऊ में एशियन गेम्स 2023 के 800 मीटर हीट न में अव्वल रहीं, लेकिन चूक गई थी। एशियन गेम्स की हार से टूट चुकी चंदा ने उबरते हुए राष्ट्रीय एथलेटिक्स में जोादार वापसी करते हुए सोने के तमगा गले में पहना है। इसी साल मई में उड़ीसा के भुनेश्वर में हुए 27 वां नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के 800 मीटर दौड़ के फाइनल में 2:02.62 का ने समय लेकर फेडरेशन कप स्पर्धा का खिताब जीतकर चंदा ने लगातार दूसरे वर्ष विजयश्री हासिल की।

■ 63वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 बेंगलुरु में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक हुई थी प्रतियोगिता

इंजरी के चलते ब्रिक्स गेम्स से हुईं बाहर

इसी वर्ष – जून में रूस के कजान शहर में हुए ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत की ओर से भारतीय एथलीट चंदा शामिल हुई लेकिन रूस पहुंचने के बाद इंजरी के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा था।जिलापंचात सदस्य सुषमा सिंह ने अंग वस्त्र माला पहनाकर 5100, सौ देकर भेट किया वही समाजसेवी रासबिहारी सिंह के तरफ से 11000 हजार देकर क्षेत्र की बिटिया को देकर पुरस्कृत किया रामसजीवन 5100 सौ ,नीरज पांडे की तरफ से 1000 देकर सम्मान किया गया क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने केएम चंदा आशीर्वाद देकर उत्सवर्धन किया वही जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने 21000का पुरस्कार देने की बात कही ने चंदा के देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए आशीर्वाद दिया।जिले का नाम रोशन करने वाली बिटिया के घर अभी तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नहीं पहुंचा चंदा के पिता सत्यनारायण उर्फ मोखू ने बताया कि सरकार के तरफ से अभी हमें आवास नहीं मिला है जो हम कच्चा मकान झोपड़ी में ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें