Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

महाशय मसुरियादीन जी की जयन्ती पर महापौर गणेश केशरवानी ने तेलियरगंज में मसूरिया दीन की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया 

महाशय मसुरियादीन जी की जयन्ती पर महापौर गणेश केशरवानी ने तेलियरगंज में मसूरिया दीन की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया 

प्रयागराज.महाशय मसुरियादीन स्मारक इण्टर कॉलेज, तेलियरगंज में महाशय मसुरियादीन जी की जयन्ती पर महापौर गणेश केशरवानी ने दीप प्रज्वलित कर, महापुरषों की फोटो पर मालयाअर्पण किया तथा सभा कि शुरुआत कि। दिलीप श्रीवास्तव  ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम को अध्यक्षता कमला कुमारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ट) लोक जन शक्ति पाटी ने की। मंचासीन व्यक्तियों में नटवर लाल, पूर्व सभासद रामसिंह, प्रदेश प्रभारी डा० अबेडकर राष्ट्रीय एकता मच, भानुप्रकाश सेवानिवृत बैंक मैनेजर, फतेह बहादुर से० नि० डिप्टी डायरेक्टर मनोज पासी आदि थे। सभी वकताओं ने महाशय मसुरियादीन जी के कार्यों को याद किया तथा महापौर से अनुरोध किया कि महाशय मसुरियादीन जी की मूर्ती तेलियरगंज चौरहे पर स्थापित किया जाय। अकांक्षा भारती ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सचिन कुमार, महाशय मसुरियादीन स्मारक इण्टर कॉलेज ने अपने वक्तव्य में यह बताया कि हमारे बाबा महाशय मसुरियादीन जी गरीबों पिछड़ों कि पढ़ाई के लिए प्रतिबद्ध रहा करते थे। तथा भिक्षा माँगकर लोगों को पढ़ाया करते थे। महापौर ने अपने अभिभाषण में महाशय मसुरियादीन जी को नींव का पत्थर बताया और देश निर्माण में उनके द्वारा उठाये गये कदमों व कार्यों को याद किया। और यह वादा किया कि इन महापुरुष की मूर्ति तेलियरगंज चौराहे पर अवश्य लगायी जायेगी।

इस सभा में स्कूल अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। नटवर लाल भारती, राम सिंह, भानुप्रकाश, फतेहबहादुर सिंह, बबलु पासी, अकांक्षा भारती, रमेश पासी, आलोक प्रधान, शुसील गौतम, राहुल पासी, मुन्ना पासी, जितेन्द्र पासी, विमल पासी, सुनील पासी, नकुल प्रताप सिंह, हिमांशु रावत, अरविन्द त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रमेश कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *