Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

हृदय विदारक घटना में 10 लोगों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल 

हृदय विदारक घटना में 10 लोगों की मौत तीन गंभीर रूप से घायल 

रिपोर्ट अब्दुल वाहिद 

सड़क हादसे में 10 की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम हांपति रही पुलिस प्रशासन
भदोही जनपद से सेट मिर्जापुर जनपद के नेशनल हाईवे जीटी रोड कटका पड़ाव थाना कछुआ बाजार जनपद मिर्जापुर मैं ट्रक और मिक्सर मशीन ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई तीन लोग जिंदगी मौत के बीच में जूझ रहे हैं जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है बृहस्पतिवार रात 11:00 बजे की घटना है भदोही जनपद के ति उरी महाराजगंज मैं मकान के छ त की ढलाई करके रात में अपने घर जा रहे थे जैसे ही काटका पड़ाव नेशनल हाईवे पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई तीन लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल भेजा गया मौके पर पहुंची तीनों जनपदों की पुलिस प्रशासन परिजनों को समझती रही परिजन नहीं माने रोते बिलखते रहे नेशनल हाईवे उत्तरी लेने सर्विस लेन पूरी तरह से जाम कर दिया कई घंटे जाम रहा मिर्जापुर पुलिस प्रशासन समझते रहे परिजन नहीं माने कई घंटे नेशनल हाईवे जाम करके बैठे हैं

मृतक में सभी एक ही गांव के लोग हैं वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी मृतकों में मृतक 1. रोशन हरिजन उम्र 18 वर्ष पुत्र दीनानाथ हरिजन मृतक 2, भानु प्रताप हरिजन उम्र 24 वर्ष पुत्र हीरालाल मृतक 3. प्रेम कुमार हरिजन उम्र 38 वर्ष पिता महंगी, मृतक4. सोनारा उम्र 20 वर्ष पुत्र नंदूराम 5. मृतक अनिल कुमार 36 वर्ष पुत्र हूंबलाल लाल. 6.मृतक सूरज कुमार उम्र 18 पुत्र हूंब लाल मृतक 7. मुन्नू उम्र 30 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल मृतक 8. अरुण कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र मुन्नालाल मृतक 9. विक्की कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र अखिलेश .10. मृतक नितिन कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र दौलत राम गंभीर रूप से घायल में सभाजीत उम्र 25 वर्ष पुत्र सहतीराम आकाश कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र नंदलाल पूद्धि लाल लाल उम्र 45 वर्ष पुत्र छक्कन लाल घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी किया जा रहा है जो गंभीर रूप से घायल हैं नेशनल हाईवे रोड जाम होने से लोगों को बड़ी परेशानी डटे रहे पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी परिजन रोड पर रोते रहे परिजन मनाती रही पुलिस प्रशासन जाम पूरी तरह से किए हुए हैं मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे परिजन इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले राहगीर परेशानी का सामना करते रहे शुक्रवार को 10:00 तक जाम नहीं छुड़ा पाया पुलिस प्रशासन करीब 3 किलोमीटर लंबी जाम नेशनल हाईवे पर लगी रही मौके पर बड़े अधिकारियों के आने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *