Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

दिव्यांग बच्चों, बस्तियों के गरीब बच्चों और वृद्धों के साथ मनाई गई आशीर्वाद की दिवाली

दिव्यांग बच्चों, बस्तियों के गरीब बच्चों और वृद्धों के साथ मनाई गई आशीर्वाद की दिवाली

प्रयागराज हर साल की भांति इस साल भी आशीर्वाद संस्था द्वारा रोशनी के त्योहार दिवाली के मौके पर बस्तियों में रहने वाले गरीब असहाय बच्चों, दिव्यांग बच्चों और वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धो के साथ “आशीर्वाद की दिवाली” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इफको फूलपुर से विनीता कुदेशिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।

आशीर्वाद संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और बस्तियों के गरीब बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की गई जिसे देखकर कार्यक्रम में उपस्थित हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज अंध विद्यालय सिविल लाइंस के दिव्यांग बच्चे, नेहरू ग्राम भारती जमनीपुर कोटवा के दिव्यांग बच्चे, दारागंज कुष्ठ आश्रम के बच्चे और आधार शिला नैनी के वृद्धो ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में दिवाली के मौके पर आशीर्वाद संस्था की तरफ से बच्चों और बुजुर्गो को दिवाली उपहार देकर उनके साथ दिवाली की खुशियां भी बांटी गई। दिवाली गिफ्ट पाकर बच्चों और वृद्धो के चेहरे खिल उठे। आशीर्वाद की दिवाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौरभ वैश्य,नीरज सोनी,सुमित सिंह, हरजिंदर सिंह, शशांक सिंह, संजीव अग्रवाल, उमंग ग्रोवर, प्रमोद बंसल, डॉक्टर बी के कश्यप, डॉ वी के सिंह, आदि का सार्थक सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन अभिजीत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में आशीर्वाद संस्था की तरफ से सचिव मनीष वर्मा, उपाध्यक्ष काशिफ उद्दीन, सह सचिव विमल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *