मंगल बना व्यापारियों के लिए शनि का रूप, व्यापारियों में रोष
प्रयागराज इन दोनों चौक घंटाघर के आसपास एक मंगल नाम का गुंडा व्यापारियों के लिए सर दर्द बना हुआ है अभी तक फुटपाथ और पटरी के दुकानदारों से अवैध वसूली करता था अब वह बड़े दुकानदारों को भी आंख दिखाना गाली गलौज डरना शुरू कर दिया है फुटपाथ और पटरी के दुकानदारों से 50 100 और 200 रुपए अवैध वसूलता है दुकानदारों ने दर्जनों बार शिकायत की है लेकिन हर बार बच जाता है या बचा लिया जाता है जब सत्येंद्र तिवारी सीओ, थे जब भी इसकी शिकायत मिली थी कई महीने ढूंढने में वह पकड़ में नहीं आया बाद में वह एसीपी हो गए फिर शिकायत मिली फिर उसे पकाने की कोशिश की करने लगे लेकिन वह पकड़ में नहीं आया बाद में सत्येंद्र तिवारी का कौशांबी ट्रांसफर हो गया अचानक धरती फाड़ के मंगल बाहर निकलता है और , अवैध वसूली और गुंडई में लिफ्ट हो जाता है गुंडे को किस बड़े माफिया का संरक्षण प्राप्त है इस गुंडे की गुंडई इतनी बढ़ गई है कि यादगार हुसैनी इंटर कॉलेज की गली अतरसुइया मोहल्ले में
जिस मकान में रहे रहा है उसे अपने गुंडई के बल पर कब्जा किये हुए हैं, एल आई यू की रिपोर्ट में भी अवैध वसूली और गुंडे की गुंडई सही पाई जा चुकी है, चौक के दुकानदारों में डर बैठा हुआ है कि जब इतने बड़े दुकानदार को डराया और धमकाया जा रहा है तो हम लोग का क्या होगा?