Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Ujala Live

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

परमजीत सिंह, जालंधर

जालंधर स्कूल गदईपुर में गुरु नानक देव जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विद्यार्थियों ने गुरु जी की कविताएं, गीत और कहानियां सुनाईं। इस दौरान विद्यार्थियों की क्विज प्रतियोगिता भी करवाई गई और बच्चों ने नामधारी प्रमुख दलीप सिंह द्वारा सिखाए गए एकता के नारे सुनाकर एकता का संदेश दिया। सभी प्रतियोगियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन जसवीर कौर ने किया। जालंधर विद्या समिति के प्रधान पलविंदर सिंह और मुख्य अध्यापिका राजपाल कौर ने मुख्य अतिथियों और स्टाफ सदस्यों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर स्वामी नित्यानंद पुरी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें आपसी भेदभाव को दूर कर गुरु नानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. मुख्य शिक्षिका राजपाल कौर ने सभी को जीवन में सफल बनाने के लिए गुरु नानक देव जी के नक्शेकदम पर चलने का संदेश दिया और कहा कि आज के नामधारी प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह हमें एकता की शिक्षा देते हैं और शिक्षा दान करके अशिक्षा को दूर करने में मदद करते हैं। इस शुभ अवसर पर उनके साथ समस्त स्टाफ जसवीर कौर, रमनप्रीत कौर, रोजी सभरवाल, कंचन बाला, सिंधु, रेखा यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें