निषादराज गुह्य के वंशज के द्वारा कुम्भ नगरी में “निषादराज क्रूज” व क्रू सदस्यों का वैदिक विधान से अभिनंदन किया

प्रयागराज, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी दूरदर्शिता व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वैश्विक धार्मिक कुम्भ मेला-2025 के संदर्भ स्नानार्थियों व विदेशी पर्यटकों के लिए आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित जलयान “निषादराज क्रूज” को उपहार में जनपद प्रयागराज को प्रदत्त किया।
श्रंग्वेरपुर प्रयागराज निवासी “निषादराज गुह्य के वंशज के द्वारा कुम्भ नगरी में “निषादराज क्रूज” व क्रू सदस्यों का वैदिक विधान से अभिनंदन कर स्वागत किया।
अयोध्या में श्रीराम लला जी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश से आमंत्रित पूज्य साधु संतों व सनातनी विद्वानों के द्वारा घोषित निषादराज द्वितीय की उपाधि से अलंकृत डॉ०बी०के०कश्यप “निषाद” ने संगम तट पर निषाद वंशियो के संग पौराणिक परंपरा को चरितार्थ करते हुए जलयान “निषादराज क्रूज” व संचालन दल को सांस्कृतिक विधान से से वैदिक मंत्रोच्चार मंत्रोच्चार के मध्य माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
निषादराज गुह्य के वंशज ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को प्रयागवासियों व निषाद वंशजों की ओर हृदय से आभार व्यक्त करते कोटिशः बधाई प्रेषित किया।
