निर्मल ज्योत्स्ना पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई शैक्षिक प्रदर्शनी
प्रयागराज निर्मल ज्योत्स्ना पब्लिक स्कूल (एन. जे .पब्लिक स्कूल) में **शैक्षिक प्रदर्शनी** “**ज्ञान”** का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि आलोक सिंह ( स्टेट कॉर्डिनेटर ए. पी.एन. न्यूज संयोजक प्रयागराज प्रेस क्लब rahey, अलोक सिंह
ने बच्चों द्वारा बनाई गई परियोजनाओं (प्रोजेक्ट्स )की खूब सराहना की और उनका उत्साहवर्धन भी किया , इसमें अभिभावकों और बच्चों का योगदान सराहनीय रहा।
इस प्रदर्शनी की सफलता का श्रेय निर्मल ज्योत्स्ना पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर मोनामी बसु , प्रिंसीपल बिंदु सिंह, शिक्षक काव्या यादव, साक्षी यादव, अलीशा खान ,नेहा शर्मा, भावना कौशल, कृतिका यादव, उन्नति चौहान, रेनू यादव, इंद्राणी बोस, राधा मिश्रा, रीना श्रीवास्तव,अलका सिन्हा, रिषिका घोष को जाता है।