जेल मे निरुद्ध बंदियों क़ो मिल रही निःशुल्क कानूनी सहायता अधिकांश मामलो का हो रहा निस्तारण
प्रयागराज जिला कारागार मे लीगल ऐड के चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता एवं उनकी टीम ने जेल मे फसे हुए कैदीयों क़ो उनके मुकदमे से सम्बंधि जानकारी दिए | तथा निस्तारित हुए मामलो के विषयो पर भी प्रकाश डाला |
लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम जो की समाज मे ऐसे लोगो के लिए काम क़र रहा है जिनकी वार्षिकी आय तीन लाख से कम हो और जिनके मुकदमो की पैरोकारी के लिए कोई पैरोकार नहीं हो इन्ही जैसी कामजोर और पिछड़े वर्गों के लिए लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम वर्ष 2022 से अब तक लगातार काम करते आ रहा है | शनिवार क़ो लीगल ऐड के चीफ विकास गुप्ता उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला कारागार के कैदीयों क़ो उनके मुकदमे सम्बंधित सभी छोटी बड़ी जानकारी देते हुए अनुछेद 39A समाज के कमजोरो और गरीब वर्गों को मुफ़्त कानूनी सहायता देता है जैसे विषयो क़ो बंदियों के बीच रखा | तथा बीते वर्ष मे कुल 52 बंदियों के मामले के निस्तारण की भी बात कही | उपस्थित जेल वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे से बात-चीत के दौरान पता चला की लीगल ऐड अच्छा काम क़र रहा है | खासकर इनके चीफ हमेशा ही जेल मे मौजूद होकर कैदीयों की लगातार सहायता करते आ रहे है |