गोला पुलिस ने चैन स्नेचरों के कब्जे से बरामद की छीनी गई सोने की चैन भेजा जेल
रिपोर्ट पंकज मिश्रा
लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी का माल व तमंचा तथा एक कारतूस के साथ ही युवक से छीनी गई सोने की चैन के दो टुकड़ों को बरामद कर चोरों का विभिन्न धाराओं में चालान भेज दिया है। बीती 19 दिसंबर को ऊंची भूड़ निवासी एक युवक ने अज्ञात के खिलाफ चैन लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच में जुटी पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला गवेद गौतम व कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के उप निरीक्षक योगेश कुमार, डिंपल कुमार, मोहम्मद अनीस, आरक्षी प्रदीप कुमार, गौरव कुमार, शोभित कुमार, और अनुज सागर ने कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर मोड़ से कोतवाली सदर लखीमपुर के लालपुर बैरियर निवासी शिवांशु मिश्रा उर्फ बजरंगी व गोला के मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी शाह आलम उर्फ आलम पुत्र रजीउल्ला को 21 दिसंबर शनिवार की शाम 6:20 बजे लूटी गई सोने की चैन के दो टुकड़ों, जिसकी कीमत एक लाख सात हजार रूपए है, एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नगर के मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी अनुज वर्मा पुत्र धर्मपाल वर्मा ने 19 दिसंबर को कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चैन छीन लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।