सलोरी स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया
प्रयागराज.क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर क्लास रूम को रंग-बिरंगे गुब्बारे घंटियों व क्रिसमस ट्री आदि से सजाया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉस के कपड़े पहनकर सबका मन मोह लिया, अध्यापिकाओं ने बच्चों को टॉफियां व चॉकलेट भी वितरित की। शिक्षिका दरक्षा हुसैन ने बच्चों को क्रिसमस डे का महत्व बताया और शिक्षिका प्रियंका चतुर्वेदी ने ईसा मसीह के परोपकार के सिद्धांत को अपने जीवन में अपने का आहृवाहन किया।