कॉग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
_________________________
17 दिसंबर 2024 को संसद के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज हो गया है जब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में,भारत ही नहीं पूरे विश्व के नेता, विद्वान, संविधान शिल्पी, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बारे में आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी किया-, कि आज एक नया फैशन हो गया है कि कुछ लोग अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हैं ,यदि इतना नाम भगवान का लिए होते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता l अमित शाह के इस अपमानजनक बयान के विरोध अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वाहन पर तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन की नेतृत्व में तथा इलाहाबाद के माननीय सांसद उज्जवल रमण सिंह जी की उपस्थिति में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पास अंबेडकर प्रतिमा से पदयात्रा सुभाष चौराहा सिविल लाइन तक निकाली गई l सुभाष चौराहे पर बोलते हुए माननीय सांसद उज्जवल रमण सिंह जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज ही नहीं बल्कि पहले से ही संविधान एवं संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नहीं मानती है वह आज भी मनुस्मृति से देश चलाना चाहती है उसको सामाजिक सरोकार तथा देश की एकता और अखंडता से कोई मतलब नहीं है वह कुछ पूंजीपतियों के सहारे देश चला रही है ओर देश को उन्हीं पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया है जब अडानी के मुद्दे पर संसद में विपक्ष के नेता जननायक आदरणीय राहुल गांधी जी ने मुद्दा उठाया तो इस मामले को डायवर्ट करने के उद्देश्य से देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी पर आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी किया ये इनकी हताशा और अडानी को बचाने का कुत्सित प्रयास है जो सफल नहीं होगा कांग्रेस अपने नेता आदरणीय राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के महापुरुषों के सम्मान के लिए सदैव लड़ेगी और RSS तथा बीजेपी के काले करतूतों को जनता के बीच लायेगी l
वहीं महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन जी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करोड़ो भारतीयों का अपमान है आज भी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश था देश के अन्य भागों में दलित बाबा साहब को भगवान ही मानता है अपने शुभ अवसरों पर आमंत्रण एवं निमंत्रण कार्डो पर भगवान के स्थान पर बाबा साहब तथा गौतम बुद्ध की तस्वीर लगाते हैं, भारत की संस्कृति में विविधता है , अनेक धर्म है और यही खूबसूरती इसको अन्य देशों से अलग महत्व प्रदान करती है देश की आजादी के समय भी बीजेपी तथा आरएसएस के लोग अंग्रेजों की पेंशन लेकर जीवनयापन करते थे और अंग्रेजों का साथ देते थे आज भी वही लोग मनुस्मृति से देश चलाना चाहते हैं लेकिन देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा और बाबा साहब का अपमान हम कांग्रेस के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे हम कांग्रेस के लोग राष्ट्रपति महोदया से मांग करते हैं कि दलितों, शोषितों, वंचितों था देश के महापुरुष, संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जो अपमान श्री अमित शाह ने संसद में किया किया है तत्काल इस्तीफा दें और देश से माफी मांगे अन्यथा कांग्रेस बड़े आन्दोलन की ओर अग्रसर होगी l इस पदयात्रा प्रमुख रुप से सांसद उज्जवल रमण सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन,अरुण तिवारी,मनीष मिश्र, संजय तिवारी, फ़ुजैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, राजेश राकेश,मुन्ना उपाध्याय, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, अशफाक अहमद,महेश त्रिपाठी,आशीष पांडेय, मोहम्मद इरफान, सौरभ चौधरी,जितेन्द्र नायक,नफीस कुरैशी, शादाब अहमद, लल्लन पटेल, रचना पांडेय, निशांत रस्तोगी, मानस शुक्ला, अनिल पांडेय, दिलीप पटेल,आफ़ताभ अहमद,राम मनोरथ सरोज, फरहान, अब्दुल कलाम आज़ाद,अभय सरोज, विवेक पांडेय, इरशाद उल्ला,शकील अहमद, विष्णु कांत पांडेय,सचिन उपस्थित रहे….