निशुल्क हृदय परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रतापगढ़ तथा विनीता हार्ट केयर विनीता हॉस्पिटल प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क हृदय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था/ प्रतापगढ़ मेडिकल एसोसिएशन के प्रांगण में निशुल्क हृदय शिविर का आयोजन डॉक्टर ए .के. कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष तथा विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा के द्वारा आयोजन किया गया था/ इस निशुल्क हृदय शिविर में डॉक्टर विमल कुमार निषाद एमबीबीएस एमडी डीएम (कार्डियो )तथा डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव एमबीबीएस एमडी डीएम कार्डियो के द्वारा सभी रोगियों का निशुल्क परामर्श ,आरबीएस आदि किया गया /डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा ने बताया कि इस निशुल्क शिविर कैंप जिन मरीजों को 2D या अन्य कोई स्पेशल जांच होगा वह बहुत ही नॉमिनल रेट पर किया जाएगा/

डॉक्टर कुलश्रेष्ठ इलाहाबाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतापगढ़ के अध्यक्ष हैं तथा इस कैंप के ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र सिंह तथा ऑर्गेनाइजिंग सचिव डॉ ए के मिश्रा डॉक्टर इम्तियाज ,डॉक्टर घनश्याम अग्रवाल डॉक्टर घनश्याम मिश्र तथा अन्य सम्मानित सदस्य डॉक्टर उपस्थित रहे/ प्रोग्राम के अध्यक्ष माननीय डॉक्टर ए एन प्रसाद सीएमओ प्रतापगढ़ थे तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एन राय ए सीएमओ प्रतापगढ़ थे/ पडॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा ने अपने अभिभाषण में बताया कि विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड फाफामऊ प्रयागराज ने विनीत हार्ट केयर के नाम से एक कैथ लैब लगाया है जिसमें हार्ट के सभी प्रकार के बीमारियों का जांच व इलाज संभव हो सकेगा /इसमें जिसे हार्ट में ब्लॉकेज को टेस्ट करने के लिए एंजियोग्राफी बोलते हैं तथा अगर इस एंजियोग्राफी हार्ट में ब्लॉकेज निकला तो उसमें एक स्टंट यानी एंजियोप्लास्टी करके उसे ब्लॉक ब्लॉकेज को सही किया जाता है/ इसी तरह से कैथ लैब के द्वारा दिल में छेद होना उसको बंद करने के लिए दूरबीन विधि द्वारा किया जाता है बिना चीर फाड़ के/ साथ ही साथ हार्ट का वाल्व अगर खराब है तो हार्ट के वाल्व का भी रिप्लेसमेंट इसी दूरबीन विधि के सहारे मशीन के द्वारा करना संभव हो गया है/जिसमें चीर फाड़ की कोई आवश्यकता नहीं होगी तथा मरीज को बहुत ज्यादा दिन भारती की जरूरत नहीं पड़ती है आज अगर हम बात करें तो विनीता हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड जो की एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ-साथ यह सुविधा ह हार्ट के लिए इलाज जांच और इलाज शुरू कर दिया है/ इससे मरीजों को हार्ट के मरीजों को कहीं दूसरे शहर में या बड़े अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है यहां पर बहुत ही न्यूनतम चार्ज पर वरिष्ठ व कुशल अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर विमल कुमार निषाद तथा डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव के द्वारा किया जाता है और 24 घंटे सेवा किया जाता है/ क्योंकि यह दोनों डॉक्टर मिलकर के 24 घंटे इस अस्पताल में सेवाएं देते हैं भगवान न करे कभी अभी हार्ट की कोई समस्या आपको मिले हो या मिले परंतु कॉविड महामारी के बाद ऐसा देखा गया है कि हार्ट के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है तथा खासकर यंग एज मतलब युवावस्था में भी हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ गई है इसको देखते हुए आप अगर कार्डियक हेल्थ चेकअप पहले करवा लेते हैं तो यह अचानक हार्ट अटैक अचानक हृदय की बीमारियों की समस्या से आप बच सकते हैं/ धन्यवाद/** इसके अलावा जो आयुष्मान कार्ड धारक जो है उनके लिए यह सुविधा हार्ड की सुविधा या अन्य विनीता अस्पताल में जो सुविधाएं हैं वह निशुल्क है साथ ही साथ माननीय योगी जो द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों के लिए जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैसर चिकित्सा योजना चलाया जा रहा है उसे विनीता अस्पताल का भी एंपावरमेंट है तो ऐसे सभी उत्तर प्रदेश के गवर्नर के कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी तथा रिटायर्ड कर्मचारी या अधिकारी इस योजना का लाभ निशुल्क रूप में उठा सकते हैं / सीजीएचएस जो सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी और अधिकारियों का भी निशुल्क इलाज करवा सकते हैं/ विनीता अस्पताल एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जिसमें सभी प्रकार की सुविधा एक छत के नीचे प्रदान की जाती है बायपास रो पर स्थित है/
