ग्राम प्रधान ने खजुरी चौकी प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप सीपी जेसीपी से की शिकायत एसीपी को मिला जाँच

रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय
*वाराणसी/-पुलिस आयुक्त/संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी से मिलकर बहेड़वा ग्राम प्रधान संजय कुमार ने खजुरी चौकी प्रभारी पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग रख वसूली का प्रयास करने का गम्भीर आरोप लगाया हैं।आरोप से संबंधित वीडियो व आडियो भी दिया गया हैं।जेसीपी ने एसीपी (राजातालाब) अजय कुमार श्रीवास्तव को जांच सौप रिपोर्ट मांगी हैं।प्रधान का आरोप हैं कि बीते 18 दिसंबर को गांव में ससुर द्वारा बहू के ऊपर चापड़ से वार किए जाने की घटना हुई। घटना की रिपोर्ट भी दर्ज हैं।उक्त घटना में चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रुपयों की मांग की जा रही हैं।*
