Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज पुस्तक मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरे का हुआ सफल आयोजन

प्रयागराज पुस्तक मेले में कवि सम्मेलन और मुशायरे का हुआ सफल आयोजन

प्रयागराज, सिविल लाइन्स एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में चल रहे दस दिवसीय पुस्तक मेले के मंच पर आज शनिवार को कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन शहर की प्रतिष्ठित संस्था कृति संस्थान एवं सरोकार संस्था के तत्वाधान में आयोजित किया गया.ख़राब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कवि एवं शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम से स्रोताओ को नावाजा. स्रोताओ ने भी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित हो कर कवियों की रचनाओं को सुनकर उनका उत्साहवर्धन किया.
आज के इस बेहतरीन कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि और शायरों में अंशुल त्रिपाठी, श्रीरंग पांडे, शैलेंद्र जय,शाहिद इलाहाबादी, शाहिद सफर, वजीर खान, पाल प्रयागी, अजय प्रकाश, अजीत शर्मा आकाश, गीता सिंह, प्रियंवदा शुक्ला, चेतन सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला लोकेश श्रीवास्तव, वजीर खान सभी ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ गजल एवं शेरों से लोगों को मन्त्रमुग्ध किया, मंच संचालन प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार कमल किशोर कमल ने किया. समापन के समय सरोकार संस्था के अध्यक्ष उत्कर्ष मालवीय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *