Wednesday, April 30Ujala LIve News
Shadow

टैगोर टाउन में कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

Ujala Live

टैगोर टाउन में कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारंभ

प्रयागराज.ऐतिहासिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज की धरती पर रविवार को विश्वस्तरीय सुविधाओं युक्त कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने किया। अत्याधुनिक सुविधाओं और हाईटेक चिकित्सीय मशीनों से युक्त कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ सुनील विश्वकर्मा जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने बताया कि हॉस्पिटल में कैंसर जैसी भयावह बीमारी से लेकर हार्ट किडनी समेत उन तमाम बीमारियों का इलाज होगा। जिनके लिए लोगों को अलग अलग अस्पताल जाना पड़ता था। अब एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का सम्पूर्ण और सुरक्षित इलाज किया जाएगा।
डॉ० सुनील विश्वकर्मा इस पुण्य काम में अपनी माँ कमला देवी व पत्नी कीर्ति को मुख्य श्रेय दिया, जिनके हर सुख दुःख में खड़े होने की वजह से आज वह यह कर पाए है। और परिवार व मित्रों के सहयोग से ही इसकी परिकल्पना संभव होने की बात कही..!!
अस्पताल के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अंदर सभी रोगों का इलाज़ होना प्रयागराज जिले के लिये अच्छी बात है। इससे मरीजो व तीमारदारों को काफ़ी राहत मिलेगी। और यहां वहां भाग दौड़ से मुक्ति मिलेगी। यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सभी रोगों का किफायती दर पर इलाज़ मिलना बड़ी बात है।
विशिष्ट अतिथि सांसद प्रवीण पटेल , विधायक दीपक पटेल, विधायक ई० हर्षवर्धन बाजपेयी व सदस्य विधानपरिषद डॉ के पी श्रीवास्तव ने सामूहिक रूप से ऐसी व्यवस्थित चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की और मरीजों को दूर दराज जिलों में जाने से बेहतर अब अपने जिले में ही उत्तम इलाज़ मिल जाने की बात कही। डॉ सुनील विश्वकर्मा जिले के जाने माने सर्जन है और दूरबीन विधि के सर्जरी में पारंगत है। इनके बात करने का तरीका मरीजो के हर तबके को प्रभावित करता आया है। मरीजों का किफ़ायती दरों में इलाज़ इनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि डॉ सुनील विश्वकर्मा कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के माध्यम से अपनी कुशल टीम के साथ मरीजों और चिकित्सको के बीच सौहार्दता की एक नई मिशाल पेश करेंगे। अस्पताल में सेंट्रलाइज्ड ऐसी के साथ जनरल वार्ड, सेमी प्राइवेट वार्ड, केबिन रूम, प्राइवेट रूम, डिलक्स रूम जैसी सुविधाएं मरीजों के तीमारदारों को संतुष्ट करेगी। साथ ही अस्पताल के अंदर ही मरीजों के खाने की व्यवस्था उनके स्वास्थ्य का और बेहतर ख्याल रख पाने में सहायता करेगी।

इस दौरान कार्यक्रम में कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा,वित्त एवं लेखाधिकारी
संयुक्त शिक्षा निदेशक कीर्ति विश्वकर्मा, स्वरूपरानी हॉस्पिटल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष सिंह, अपना ब्लड बैंक के प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव, साई नाथ मेडिकेयर के डायरेक्टर डॉ अविनाश विश्वकर्मा, रुद्र फार्मा के डायरेक्टर गौरव सिंह , फतेह बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राज तिलक सिंह, ग्लोबल कमला हॉस्पिटल के प्रबंधक हरिशंकर विश्वकर्मा, कमला हॉस्पिटल के प्रबंधक सुशील विश्वकर्मा, अधिवक्ता अक्षित वशिष्ठ समेत हजारों लोग उपस्थित रहें।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें