गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में प्रयागराज का पारम्परिक ढेड़िया लोक नृत्य उत्तर प्रदेश की मेज़बानी करेगा

प्रयागराज गणतंत्र दिवस 2025 के उपलक्ष्य में और एक बार प्रयागराज का पारम्परिक ढेड़िया लोक नृत्य उत्तर प्रदेश की मेज़बानी करेगा 26 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ पर जहां देश भर से आए 5000 लोक कलाकारों की खूबसूरत प्रस्तुति होगी वहीं उत्तर प्रदेश की ऊंचाइयों को छूती बुलंदियों को दर्शाता झांकी देखने को मिलेगा उस झांकी में प्रयागराज का पारंपरिक ढेडियां लोक नृत्य आनन्द किशोर के नेतृत्व में देखने को मिलेगा पिछले वर्ष कर्त्तव्य पथ पर पूरे देशभर से आए 1500 कलाकारों के बीच अपनी जगह बनाकर प्रस्तुति दिया 2025 के भव्य आयोजन में देश के जाने माने लोक कलाकार आनन्द किशोर को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग में टेबलों उत्तर प्रदेश की झांकी के साथ ढेड़िया लोक नृत्य के लिए चयन किया है इस आयोजन में आनन्द किशोर के दल से 8 कलाकार लड़कियां 7 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई जिनमें मुख्य कलाकार है अदिति द्विवेदी, शिवांगी केसरवानी, प्राची कुमारी,नंदनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, आकृति ,हिमानी गुप्ता,जोया सिंह ये कलाकार प्रयागराज का मान बढ़ाएंगी 8 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक लगातार प्रत्येक दिन रिहर्सल होगी 2 दिन कर्तव्य पथ पर ड्रेस के साथ रिहर्सल होगी जिसका फाइनल प्रोग्राम 26 जनवरी 2025 को देश की , महामहिम राष्ट्रपति पति श्रीमती द्रोपदी मुरमुर जी एव देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एव अन्य विशिष्ठ अतिथियों के सामने होगा जिसका सीधा प्रसारण सभी न्यूज चैनलों पर प्रसारित होगा
