मेला क्षेत्र के ”महेश्वर परिसर’ में संस्कार भारती का ध्वजारोहण
76वें गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती के महाकुंभ-2025 के शिविर ‘महेश्वर परिसर’ में काशी-प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने ध्वजारोहण किया और भारत-माता के चित्र पर पुष्पांजलि से पूजन किया। संस्कर भारती के महाकुंभ मिडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया की डॉ.योगेन्द्र कुमार मिश्र,डा•मुकेश प्रताप सिंह,एवं चन्द्रमणि पाण्डेय, डॉ सचिन सैनी तथा अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा मंच पर संस्कार भारती मिर्जापुर की टीम ने भाव पूर्ण गीत नृत्य प्रस्तुत किया और दर्शकों की तालियां बटोरी।