कुम्भ मेला जाने वाले यात्रियों से ठगी वॉल्वो बस के नाम पर डग्गा मार बस दी
पेट्रोल पम्प पर डीजल के पैसे नहीं दिए,यात्रियों से किराया दो दो हजार वसूला

रिपोर्ट अभय नाथ मालवीय
प्रयागराज स्नान के लिए महाकुंभ में जा रहे यात्रियों के साथ बस वालों की ठगी,
देश की राजधानी में बस वाले महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के साथ खुलेआम ठगी कर रहे हैं। आनंद विहार के बस टर्मिनल के सामने मेट्रो पिलर नंबर 214 के पास बने आकाश ट्रैवल सर्विस एसी वोल्वो बस के नाम पर यात्रियों को डग्गामार मार बस में यात्रा करवा रहे हैं और यात्रियों से ₹2000 से ₹4000 प्रति यात्री किराया प्रयागराज के लिए वसूल कर रहे हैं।
यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने की यह घटना कोई पहली बार नहीं है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि प्रशासन की नाक के नीचे होने वाली यह घटना पर अभी तक कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है।बस तीन बजे से यात्रियों को बैठने के लिए लाने को बोल कर शाम छः बजे पहुँचती है लेकिन वॉल्वो की जगह खटारा बस। मजबूरी में यात्री बड़े हंगामे के बाद बस में बैठते हैं। दोपहर तीन बजे की बस रात साढ़े नौ बजे निकलती है तो न्यू अशोक नगर थाने के बगल में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर डीज़ल डलवाती है। तैतीस हजार का डीज़ल डलवाया जाता है, लेकिन डेढ़ घंटों तक डीजल का पेमेंट नहीं होता उसके बाद यात्री पुलिस को बुला लेते हैं। पुलिस आती है लेकिन बिना किसी कार्यवाही के चली जाती है। बड़ी मुश्किल से बस मालिक पैसा भेजता है तब कहीं जाकर बस प्रयागराज कुम्भ मेला के लिए प्रस्थान कर पाती है।
