Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ भव्य समापन

आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ भव्य समापन

प्रयागराज राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोहके आयोजन का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाकुंभ मेला के डीएम  विजय किरन आनंद  रहे जिनका स्वागत अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जयसवाल ने करते हुए कहा कि सप्त दिवसीय कैंप ने निश्चिंत रूप से स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व को ऐसा आकार दिया जिससे वह राष्ट्र और समाज के लिए जीवन भर योगदान दे सकें । डी एम  विजय किरण आनंद ने कहा स्वयंसेविकाओं के उत्साह और समाज सेवा के कार्यों से मुझे अपार ऊर्जा मिली है । आपने कहा लक्ष्य निश्चित करके आप लोग पूरे जोश से अपना कार्य करें और जीवन में उन्नति हासिल करें । आपने मंच के माध्यम से महाकुंभ में प्रयागराज के लोगों के सहयोग और योगदान की सराहना की । आपने कहा कि स्वयंसेविकाओं ने जो भी सीखा उसे वह अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें । राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो राजेश गर्ग ने स्वयंसेविकाओं द्वारा निर्मित जनजागरुकता को बढ़ाने वाले महाकुंभ ,साइबर सुरक्षा ,सड़क सुरक्षा ,प्रदूषण ,महिला सशक्तिकरण की थीम पर आधारित पोस्टर एवं क्राफ्ट की भूरि भूरि प्रशंसा की ।आपने कहा स्वयंसेविकाएं शिक्षा की ज्योति के साथ साथ जन जागरण का संदेश लेकर घर घर जाएंगी । स्वयंसेविकाओं ने एन एस एस बैच निर्मित किए जिसे सभी अतिथियों को प्रदान किया गया ।स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत , समूह गीत प्रस्तुत किए ।लक्ष्मी पांडे ने गीत , वर्षा दुबे और अदिति मिश्रा ने कैंप के अनुभव साझा किए । कैंप में प्रशिक्षण हेतु डॉ किरण मिश्र ,श्रीमती मऊ बोस एवं श्रीमती अनुपमा के साथ ही प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना पाठक डायरेक्टर डॉ ममता गुप्ता उप प्राचार्य प्रो इभा सिरोठिया, प्रो अंजू श्रीवास्तव प्रोनीलांजना जैन, डॉ सुधा सिंह कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर रंजना त्रिपाठी कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुदिता, डॉ अनुपमा सिंह ,डॉक्टर अर्चना सिंह ,डॉक्टर भारती देवी को सम्मानित किया गया । प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन व संयोजन प्रभारी डॉ रंजना त्रिपाठी,डॉ मुदिता तिवारी,डॉ अर्चना सिंह , डॉ अनुपमा सिंह व डॉ भारती ने किया ।कार्यक्रम में डॉ निशा ,डॉ हेमलता ,डॉ अमित , डॉ स्मिता,डॉ सव्यसाची, डॉ अमित पांडे डॉ अमित मिश्रा डॉ शीर्षक डॉ स्मिता डॉ दीपशिखा ,पूनम जायसवाल, मोनाली,समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *