आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन

प्रयागराज आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिन का आरंभ प्रार्थना, योग एवं ध्यान से हुआ। अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है । प्राचार्या प्रो अर्चना पाठक ने कहा कि स्वयंसेविकाएं मानवीय एवं राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति सचेत रहें और कर्तव्य निर्वहन करते रहें। मुख्य वक्ता ,इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर तान्या जी के द्वारा सभी स्वयं सेविकाओं को सेनेटरी पैड तथा परमार्थ निकेतन की तरफ से सभी स्वयंसेविकाओं को डेटॉल साबुन वितरित किए गएl उन्होंने स्वयंसेविकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया lअंत में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु कपड़े के झोलों को लेकर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई और यह संदेश दिया गया की प्लास्टिक का बहिष्कार किया जाए ।सभी स्वयं सेविकाओं को भी कपड़े का थैला वितरित किया गया l
शिविर के अंतिम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने महा कुंभ के विभिन्न आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने कुंभ के महत्व को, उसकी व्यवस्थाओं को अपने शब्दों में सबके सामने रखा और गीत, संगीत तथा होली के रंग के साथ शिविर का समापन हुआI इस पूरे विशेष शिविर का संचालन प्रभारी डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ मुदिता तिवारी,डॉ अनुपमा सिंह, डॉ अर्चना सिंह तथा डॉ भारती के संयोजन में संपन्न हुआ l शिविर प्रभारी डॉ रंजना त्रिपाठी ने सभी के प्रति विशेष रूप से अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम में महाविद्यालय की सलाहकार डॉ ममता गुप्ता,उपप्राचार्य इभा सिरोठिया, IQAC को ऑर्डिनेटर प्रो नीलांजना जैन , तथा प्रो अंजू श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
