प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, महामंत्री असीम भारद्वाज़ और उपाध्याय आशुतोष पालीवाल चुने गए
प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 सम्पन्न होने के अवसर पर मां त्रिवेणी तट पर तीर्थपुरोहितों द्वारा गंगा पूजन संपन्न कराया गया। साथ ही प्रयागवाल सभा के 24 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रदीप पांडेय को अध्यक्ष व असीम भारद्वाज को महामंत्री उपाध्यक्ष आशुतोष पालीवाल कोषाध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज को चुना गया। चुनाव अधिकारी उदय पांडेय रहे.