सरकारी पेड़ चोरी से काटने वाले को ग्राम प्रधान ने रंगेहाथ पकड़ कटर मशीन के साथ पुलिस को किया सुपुर्द दी तहरीर
रिपोर्ट उपेंद्र उपाध्याय
*वाराणसी/-राजा को पता नहीं.. मुसहर वन बांट लिए यह कहावत रविवार को मिर्जामुराद क्षेत्र में चरितार्थ होते दिखाई दिया फिर क्या ग्राम प्रधान द्वारा ततपरता दिखाते हुए हरे वृक्षो पर आरा चलाने वाले वन माफिया को पकड़ लिया गया।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेडवा गाँव से दो सरकारी पेड़ को चोरी से काटने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेडवा गाँव निवासी ग्राम प्रधान संजय कुमार ने मिर्जामुराद पुलिस को व वन विभाग को सूचना देकर बताया कि ग्राम सभा के सरकारी बंजर भूमि पर लगे दो पेड़ो को बगैर ग्राम प्रधान को बताये चोरी से पेड़ काटा जा रहा है।रोहनिया क्षेत्र के करनादाड़ी तड़िया निवासी कैलाश पुत्र स्वर्गीय मेठुर को ग्राम प्रधान बहेडवा संजय कुमार ने रंगेहाथ पकड़ कटर मशीन के साथ मिर्जामुराद पुलिस को सुपुर्द कर दी तहरीर की कार्यवाही की माँग।ग्राम प्रधान संजय कुमार ने बताया कि बंजर भूमि पर देशी बबूर व बैर का पेड़ लगा था जिसको काटा गया है,पूछने पर हीलाहवाली का पाठ पेड़ काटने वाले कैलाश द्वारा पढ़ाया जा रहा था,जो ग्राम सभा के संपत्ति को चोरी की नीयत से काटा गया है।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर कुमार त्रिपाठी का कहना रहा कि ग्राम प्रधान द्वारा तहरीर मिली है और सरकारी पेड़ काट रहे ब्यक्ति व कटर मशीन भी पुलिस अभिरक्षा में है जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही अभियोग पंजीकृत कर की जायेगी।*