हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ सुरक्षा की गुहार
मारने की धमकी दे रहे हैं हत्यारे
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज। नैनी थानान्तर्गत मामा भांजा तालाब चकदेवानंद निवासी सुनील कुमार ने सुरक्षा की गुहार लगायी है। उसका आरोप है कि उसके मां के हत्यारे उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गत 15 मार्च को उसकी मां लीलावती की हत्या कर दी गयी। जब वह दूध देने गयी थी,पैसा मांगने के विवाद में निर्ममता पूर्वक उसे मार डाला गया। इसमें राधेश्याम को पुलिस ने जेल भेजा किन्तु मामले को हल्का कर दिया जिससे वह जेल से जल्द छूट गया। अब वह धमकी दे रहा है। सीसीटीवी में पूरा मामला कैद है। वहाँ पहुंचे सिपाही सबूत मिटा रहे थे। अन्य नामजद अभी भी पकड़े नही गये जो अब उसे धमकी दे रहे।
मां की हत्या की निष्पक्ष जांच के साथ धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सुनील ने की है।