Thursday, August 7Ujala LIve News
Shadow

14वां ठिठोली महोत्सव का आयोजन 26 अप्रैल को,जुटेंगे देश भर के नामचीन कवि

Ujala Live

14वां ठिठोली महोत्सव का आयोजन 26 अप्रैल को,जुटेंगे देश भर के नामचीन कवि

उजाला लाइव करेगा सजीव प्रसारण

प्रयागराज. ठिठोली महोत्सव 2025 के आयोजन समिति की बैठक संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ’आसरा’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयोजन की तिथि एवं आमंत्रित होने वाले कवियों के नामों पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ठिठोली महोत्सव दुर्गा पूजा पार्क प्रीतम नगर में आयोजन की सहमति बनी । तत्पश्चात कवियों को आमंत्रित करने के लिए रचनाकारों के नामों पर चर्चा हुई। जिसमें संतोषानंद – सिकंदराबाद, दिनेश बावरा– मुंबई, एहसान कुरेशी – मुंबई, सुदीप भोला – दिल्ली, सुरेश अवस्थी – कानपुर, रोहित शर्मा – मुंबई, चेतन चर्चित – नोएडा, सपना सोनी – आगरा, मणिका दुबे – जबलपुर, हीरामणि वैष्णव – छत्तीसगढ़, कीर्ति चौबे – वाराणसी, बादशाह प्रेमी – बलिया आदि प्रमुख हैं। तथा प्रति वर्ष दिए जाने वाले 51000 के *आसरा कैलाश गौरव सम्मान* एवं 21000 के *रवींद्रनाथ तिवारी गीत ऋषि सम्मान के लिए चयन समिति का गठन किया। चयन समिति में प्रदीप तिवारी आसरा, डॉ पीयूष दीक्षित, मनीष घोष, श्लेष गौतम, शिव शंकर सिंह चयन के पश्चात दोनों सम्मानों के लिए एक एक रचनाकार/गीतकार का नाम देंगे। बैठक में सर्व सम्मति से आसरा फाउंडेशन के आयोजन समिति के पुनर्गठन पर भी सहमति बनी। यथाशीघ्र आयोजन समिति का गठन कर कुछ नए समाज सेवियों को इसमें दायित्व दिया जाएगा ताकि ठिठोली महोत्सव को और भव्य एवं दिव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। ठिठोली महोत्सव 2025 का सजीव प्रसारण प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल उजाला लाइव पर किया जाएगा। बैठक का संचालन डॉ श्लेष गौतम ने किया। बैठक में पूर्व पार्षद अखिलेख सिंह, डॉ पीयूष दीक्षित, इंजीनियर मनीष घोष, तारिक सईद अज्जू, शिव शंकर सिंह, आलोक मालवीय, राकेश जैन, प्रवीण पांडेय, दीपक सिंह पटेल, विशाल सिंह रिशु, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें