वृक्षारोपण अभियान चलाया Inner Wheel Club of Allahabad

प्रयागराज Inner Wheel Club of Allahabad द्वारा वृक्षारोपण हेतु Printing Technology Campus, तेलियरगंज में अभियान चलाया गया। विशाल परिसर को हराभरा बनाने हेतु क्लब की ओर से 100 पेड़ लगाए गए।
यह अभियान क्लब की हर वर्ष की अगस्त माह की परंपरा का हिस्सा है, जिसमें पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु संकल्प लिया जाता है। यह एक बार का प्रयास नहीं है – आगे भी इसी परिसर में वृक्षारोपण जारी रहेगा।
इस अभियान में विशेष रूप से उपस्थित रहीं:
अध्यक्ष नूपुर कपूर, सचिव शालिनी अग्रवाल, एडिटर आरती अग्रवाल, आईएसओ नेहा कक्कड़, PDC रचना अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर गीता चतुर्वेदी, तथा अन्य सदस्य भी सम्मिलित रहीं और सभी ने मिलकर इस नेक कार्य को सफल बनाया।
🌱 पेड़ लगाइए – जीवन बचाइए।
🌳 हरियाली बढ़ाइए – पर्यावरण सजाइए।
