रोटरी इलाहाबाद के प्रेज़िडेंट शहर के *एडीएम सत्यम मिश्र* बाढ़ पीड़ितों के लिए 2000 पैकेट्स खाद्य सामग्री और फल का किया वितरण

प्रयागराज रोटरी इलाहाबाद के प्रेज़िडेंट Rtn राजीव रंजन अग्रवाल व शहर के *एडीएम सत्यम मिश्र* ,ने 6 अगस्त ,दिन बुधवार को बाढ़ पीड़ितो के मदद लिए अपने क्लब मेंबर्स के सहयोग से उन बाढ़ पीड़ितों के लिए 2000 पैकेट्स खाद्य सामग्री और फल का वितरण करा। सचिव विभु अग्रवाल ,सुनील जायसवाल ,संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल,आर के तिवारी ( गिनीज़ बक्स ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड )व अन्य ने दिनभर जगह जगह जाकर बाढ़ पीड़ितो की खाद्य सामग्री पहुँचाई।और सभी लोगो से अपील करी की सब एकजुट होकर इस नेक कार्य के लिए आगे आये और जो हो सके अपना योगदान करे।
