प्रयाग व्यापार मंडल एवं महिला इकाइयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण

प्रयागराज में आज चीफ रेवेन्यू ऑफिसर कुंवर पंकज निगम, एडीएम सिटी श्री सत्यम मिश्रा तथा जॉइंट जीएसटी कमिश्नर श्री अच्छे लाल विश्वकर्मा ,नरेंद्र कुमार ,संयुक्त आयुक्त ,के आवाहन पर, प्रयाग व्यापार मंडल, जिला महिला व्यापार मंडल तथा प्रयाग व्यापार मंडल की समस्त इकाइयों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री राणा चावला, जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार जितेंद्र सिंह, अमरीश खुराना, साहिल अरोरा, शुभम केशरवानी, निखिल मलंग, महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोड़ा,उत्तम केसरवानी, सरदार दिलजीत सिंह बंटी,अरुण त्रिपाठी, रत्नेश, , मोहम्मद अकरम, पूजा भुटानी, शिवा, प्रियंका पराशर, मधु समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
राहत सामग्री में 1 लीटर की पानी की बोतलों की पेटियां, साबुन, मच्छर अगरबत्ती, चना, बिस्किट, नमकीन, लाई, चना आदि शामिल थे। यह सामग्री स्वयं पीड़ित क्षेत्रों में जाकर वितरित की गई।
चीफ रेवेन्यू ऑफिसर कुंवर पंकज निगम ने प्रयाग व्यापार मंडल की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा ,“इस तरह के सामाजिक प्रयासों से ही समाज की सच्ची सेवा संभव है। व्यापारी वर्ग का यह योगदान अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है।”
