पांच नवनियुक्त जजों ले ली शपथ,इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीश शपथ ग्रहण कर पदभार किया ग्रहण

मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली अपने न्याय कक्ष में सुबह 10 बजे आयोजित सादे समारोह में नवनियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई शपथ ।
शपथ लेने वालों में जिला जज रहे एचजेएस संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल शाहिद, संतोष राय, तेज प्रताप तिवारी व जफीर अहमद शामिल हैं।
इन पांच जजों के आने से 160 न्यायाधीशों वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 83 हो गई ।
जो आधी संख्या से तीन अधिक है।
शपथ ग्रहण समारोह के कारण आज न्यायिक कार्य दिन में 11 बजे शुरू हुआ ।
