इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी विषय में श्रीमती अपर्णा बाजपेयी को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान
प्रयागराज श्रीमती अपर्णा बाजपेयी, श्री अमरेन्द्र नाथ बाजपेयी एवं स्वर्गीय श्रीमती कुमुद बाजपेयी की सुपुत्री, को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग से प्रतिष्ठित डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई। यह समारोह विभाग के शोधार्थियों एवं सम्मानित संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
श्रीमती अपर्णा ने अपना शोधकार्य अंग्रेज़ी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा के निर्देशन में पूरा किया। उनका पीएच.डी. वायवा प्रोफेसर इंद्राणी मुखर्जी, विभागाध्यक्ष, एवं प्रोफेसर संजय कुमार, जो कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग से परीक्षक थे, की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
श्रीमती अपर्णा बाजपेयी वर्तमान में गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, बलिया में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उनके द्वारा शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में किए गए समर्पण की सराहना उनके सहयोगियों एवं मार्गदर्शकों द्वारा की गई है।
इस अवसर पर कई विद्वान शिक्षाविदों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. अम्बरीश, डॉ. सतीश, डॉ. शुभम, डॉ. आशीष, डॉ. सुमेधा, डॉ. विवेक, डॉ. मृत्युंजय , डॉ. सदफ, डॉ. अमरनाथ सहित अनेक अन्य शामिल थे। शिक्षाविद समुदाय ने श्रीमती अपर्णा बाजपेयी को उनकी विद्वतापूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके भविष्य के अकादमिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।