Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पहली स्वर्गीय सुरेश गोयल स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन

पहली स्वर्गीय सुरेश गोयल स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन


प्रयागराज स्वर्गीय सुरेश गोयल स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का प्रथम संस्करण, क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में और आर.पी. गुप्ता लोहे वाले के सहयोग से, शानदार रूप से सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
यह टूर्नामेंट दिवंगत श्री सुरेश गोयल की स्मृति में आयोजित किया गया, जिनका खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और बैडमिंटन को जन-जन तक पहुँचाना रहा।
प्रमुख परिणाम इस प्रकार हैं:
• पुरुष युगल (Men’s Doubles)
विजेता: अनुराग सिंह एवं भीम यादव
उपविजेता: अम्बर गुप्ता एवं दिव्यांशु सिंह
• 45 वर्ष से अधिक पुरुष युगल (45+ Men’s Doubles)
विजेता: पुलकित श्रीवास्तव एवं अरविंद श्रीवास्तव
उपविजेता: मनोज कुमार सिंह लोकेश एवं मनीष श्रीवास्तव
• 55 वर्ष से अधिक एकल (55+ Singles)
विजेता: सुधीर कुमार शुक्ल
उपविजेता: छोटे लाल
इस टूर्नामेंट के मुख्य रेफरी श्री लिटिल यादव रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को निष्पक्ष और कुशलता से संचालित किया।
पूरे कार्यक्रम स्थल को ‘Occasion for All’ इवेंट डेकोरेटर्स द्वारा भव्य रूप से सजाया गया, जिससे आयोजन को एक उत्सवमयी और सौंदर्यपूर्ण वातावरण मिला।
आशा है कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी भव्य रूप में आयोजित होगा तथा नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *