Sunday, May 4Ujala LIve News
Shadow

रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Ujala Live

 

रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

प्रयागराज

रोटरी प्रयागराज संगम के सौजन्य से  इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक, प्रयागराज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर कुल 8 समर्पित रक्तदाताओं ने मानवता की सेवा हेतु स्वेच्छा से रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों को जीवनदायी सहायता प्रदान करना था। शिविर में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल किसी ज़रूरतमंद के जीवन को बचा सकता है, बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

रक्तदान शिविर की अध्यक्षता रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने की, जिन्होंने रोटरी क्लब की सामाजिक जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन गरिमा सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने रक्तदाताओं, क्लब सदस्यों और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर क्लब के सक्रिय सदस्य ऋषि अग्रवाल, अविनाश कुमार, डॉ. अमित त्रिपाठी, अनुराग अस्थाना, अमरेंद्र सिंह, वर्तिका सिंह, आशीष चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, एकता जायसवाल, सचिन उपाध्याय, पवन श्रीवास्तव, उर्वी शर्मा, डॉ. बी. के. कश्यप, जवाहर लाल, अनुभव केसरवानी एवं गरिमा सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने मिलकर शिविर की सफलता सुनिश्चित की।

रोटरी प्रयागराज संगम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए निरंतर तत्पर है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

 

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें