चांद खमरिया में जंपिंग के दौरान पैर की नस फटने से घायल हिरन की अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में हुई मौत
रिपोर्ट अतुल तिवारी
सूचना मिलने पर वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने पीएम के बाद पूरे सम्मान के साथ मृतक हिरन के शव का मेजा में किया अंतिम संस्कार –
मेजा। मेजा तहसील क्षेत्र के चांद खमरिया के महुली कला में एक काले हिरन की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक जंपिंग करने से हिरन के एक पैर की नस फट गई थी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि सूचना पर मौके पर पहुंची मेजा वन विभाग की टीम द्वारा तत्काल काले हिरन के शव को मेजा रेंज ऑफिस लाया गया। जहां तीन पशु चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया और पूरे सम्मान के साथ हिरन के शव का मेजा रेंज ऑफिस के समीप पहाड़ पर अंतिम संस्कार किया गया।
उल्लेखनीय है कि चांद खमरिया और महुली कला में करीब साढ़े छह सौ की संख्या में काले हिरन हैं। जो प्रायः झुंड बनाकर रहते हैं। वहां पर मृग क्षेत्र बनाया
गया है। वन विभाग का दावा है कि वहां पर काले हिरनों की
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। शुक्रवार रात में चांद
खमरिया के महुली कला में एक काला हिरन घायल अवस्था पड़ा
मिला तो ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया।
सूचना पर मौके पर वन
क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह कर्मचारियों के साथ पहुंचकर घायल काले हिरन को लेकर अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में वह दम तोड़ दिया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम के बाद हिरन के शव
का ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चांद खमरिया में काले हिरनों की सुरक्षा और देखरेख का पुख्ता इंजताम किया गया है। इस कार्य के लिए आधा दर्जन वन कर्मचारियों को लगाया
गया है और जिस हिरन की मौत हुई है चिकित्सकों ने बताया कि
जंपिंग करने से उसके पिछले एक पैर की नस फट गई थी जिसके वजह से उसकी मौत हुई है। मृतक हिरन के शव का ससम्मान के अंतिम संस्कार कर दिया गया है।