लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के नवनियुक्त पदाधिकारों का अभिनन्दन स्वागत

प्रयागराज होटल रामा कांटिनेंटल सिविल लाइंस में लायंस इंटरनेशनल मंडल 321ई का *अभिनंदन समारोह* वर्ष *2025-26* के नियुक्त नेतृत्व के लिए सम्पन्न हुआ जिसमें *मंडलाअध्यक्ष लायन डॉ अर्पण धर दुबे जी, उप मंडलाध्यक्ष प्रथम Adv लायन उदय चंदानी जी एवं उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन उमेश कक्कड़ जी*
*एवं मंडल सचिव लायन मनोज खत्री* एवं कोषाध्यक्ष और उनकी कोर कमेटी का भव्य स्वागत *नवगठित कमेटी के रीजन एवं जोन चेयरपर्सन्स* और आयोजक मंडल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक जगदीश गुलाटी ने दीप प्रज्जवलन किया एवं कई पूर्व मंडलाध्यक्षों ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष डा.अर्पणधर दुबे जी ने कमेटी के विभिन्न पदों की घोषणा करते हुये कहा कि लायन्स क्लब के माध्यम से अन्धत्व निवारण, रक्तदान के साथ परिवार कल्याण पर काम करना है। साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण और नशामुक्ति जागरूकता से लोगों को जोड़ते हुये कौशल विकास प्रशिक्षण के द्वारा जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न क्लबों के सदस्य एवं गणमान्य वरिष्ठ लायंस उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का *संचालन सतीश टंडन एवं अजय अवस्थी ने संयुक्त* रूप से किया और अनिल जायसवाल व संजय गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों में डा.सबिता अग्रवाल, लालू मित्तल ,अजीत मेहरोत्रा, ज्योति सेठ, हेमा अग्रवाल, डा.उमा जायसवाल, शिवाली पीटर, राजकुमार साहू, संत वर्मा, अभय गुप्ता, एस पी श्रीवास्तव एवं अनूप सिंह आदि के नाम की घोषणा नवगठित कमेटी के लिये की गई। नव नियुक्त डिप्टी गवर्नर अजय अवस्थी ने इस पल को गौरवशाली ऐतिहासिक बताया एवं अभूतपूर्व सेवा वर्ष कि कामना की ।
