महाकुंभ रत्न सम्मान से सम्मानित हुए रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्य


व्यापारिक संगठनों और समाजसेवियों के संयुक्त प्रयास का भव्य आयोजन
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी प्रयागराज संगम के सदस्यों को *“प्रयागराज महाकुंभ रत्न सम्मान”* से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा, सामाजिक सहयोग और उत्कृष्ट जनकल्याणकारी कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एक गरिमामयी वातावरण में किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारीगण तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज नगर निगम के महापौर श्री गणेश उमेश केसरवानी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर डॉ. प्रीति त्रिपाठी, डॉ. अमित त्रिपाठी, डॉ. बी के कश्यप, श्री ऋषि अग्रवाल, श्री अमरेंद्र सिंह, श्री अनुराग अस्थाना, श्री अविनाश कुमार, श्री मन्दीप श्रीवास्तव एवं श्री पवन श्रीवास्तव को महाकुंभ रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इन सभी व्यक्तित्वों ने महाकुंभ के दौरान अपनी निस्वार्थ सेवाओं, चिकित्सा सहायता, जनजागरूकता अभियानों और अन्य सामाजिक कार्यों से समाज में एक सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अपनी सुमधुर आवाज़ और सजीव प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति निरखी जी द्वारा किया गया, जिन्होंने समारोह में सांस्कृतिक आभा का संचार किया। कार्यक्रम की रूपरेखा व्यापारी नेता श्री नीरज जायसवाल जी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिन्होंने आयोजन के उद्देश्य, महत्ता और भावी योजनाओं की जानकारी साझा की।
इस संयुक्त सम्मान समारोह ने प्रयागराज के व्यापारिक एवं सामाजिक क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित किया है और समाजसेवा की भावना को और भी सुदृढ़ किया है।
