कैदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता काफ़ी बेहतर

केंद्रीय कारागार, प्रयागराज मे शनिवार क़ो चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता ने जेल मे बन रहे बंदियों के खाने की गुणवत्ता की जाँच मे बताया की जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल के द्वारा कड़ाई के साथ जेल मैनुअल का ध्यान दिया जा रहा है, इससे आम बंदी भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
वहीं जेल के कुछ बंदी यहां तक कहने लगे हैं कि उन्हें पहले से अच्छा खाना मिलने लगा है। दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो गुटबंदी करने वाले बंदियों और कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा चिह्नित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और भी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। खाने की जाँच के दौरान जेल पी एल वी राकेश तिवारी आदि अंत तक बने रहे।
