मुख्मंयत्री युवा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप का हुआ आयोजन

कौशाम्बी.उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्मंयत्री युवा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना रहा। मुख्मंयत्री युवा योजना प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार कंचन द्वारा शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी पहल, जो कि स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है, में ऋण प्रस्तावों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सम्ममिलित अतिथियों द्वारा चयनित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक प्रदान किए गए। कैंप के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कौशाम्बी परिक्षेत्र द्वारा कुल 150 युवाओं को रुपये 7.00 करोड़ का ऋण वितरण इस योजनान्तर्गत किया गया ।
मुख्य अतिथि अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने संबोधन में कहा कि, “मुख्यमंत्री युवा योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो युवाओं को सिर्फ रोजगार नहीं बल्कि उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देती है। युवाओं को चाहिए कि वे इस योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।”
विशिष्ट अतिथि अनिल शर्मा द्वारा लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी और साथ ही यह अपील की गयी कि बीमा योजना के अंतर्गत अच्छादित होकर अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।
बैंक के मुख्य प्रबंधक आशीष रॉय के द्वारा लाभार्थियों को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा योजना की प्रक्रिया, पुनर्भुगतान व अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गयी |
लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कौशाम्बी परिक्षेत्र की इस पहल की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया जो युवाओं के भविष्य को दिशा देगा । इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, तेजकरन पाटीदार, श्री योगेन्द्र सिंह एवं अंकित रायकवार व अनेक शाखाओं के शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
