डीएलएसए द्वारा कराया जा रहा विधि छात्रों का इंटरशिपरि

रिपोर्ट एल एन त्रिपाठी
प्रयागराज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश गौतम के आदेशानुसार इविंग क्रिस्चन कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के विधि छात्रों क़ो मंगलवार के दिन लीगल एड कार्यालय के चीफ डिफेन्स काउंसिल विकास गुप्ता द्वारा ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कराया गया। जहाँ उन्होंने लीगल ऐड से जुड़ी समस्त छोटी बड़ी बातो क़ो समझाते हुए अनुच्छेद 39A भारतीय संविधान के तहत, समाज के कमजोर और गरीब वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना बताया और यह भी कहा की यह कानूनी सहायता पटल नालसा के दिशा निर्देशित चलाया जा रहा है।
इस इंटर्नशिप के दरमियान छात्र एवं छात्राओं को जनपद न्यायलय से सम्बंधित रिमांड स्तर के मुकदमे की शुरुआती पहलू एवं समस्त कोर्ट और केंद्र प्रशासनिक अधिकरण के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई केंद्र सरकार के जो भी मामले होते हैं, नियुक्ति से संबंधित पेंशन से संबंधित प्रमोशन से संबंधित इन सभी मामलों के वाद के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई यह इंटर्नशिप विशेष रूप से उन विधि छात्रों के लिए लाभकारी है जो न्यायिक व्यवस्था को नजदीकी से समझाना चाहते हैं एवं भविष्य में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए रुचि रखते हैं। यह इंटर्नशिप दिनांक 31 मई तक चलेगा। इस इंटरशिप के दौरान समस्त डिफेन्स काउंसीलान विकास गुप्ता, डिप्टी गौरव सिंह, लवलेश, अखिलेश प्रताप सिंह, विभा पाण्डेय,धनजय पटेल, बसंत कुमार, मोहित सिंह,निरज पाण्डेय, संतोष सिंह, सचिन तिवारी, ललित त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, विनय पाण्डेय एवं विधि छात्र अनुपम मौर्या, सौरभ, बरखा, नम्रता आदि विधि कॉलेज से छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
