Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज जंक्शन से 01 अंतर्राज्यी शराब तस्कर क़ो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तारी

आपरेशन सतर्क के तहत प्रयागराज जंक्शन से 01 अंतर्राज्यी शराब तस्कर क़ो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तारी

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर

 

वरिष्ठ मंडल आयुक्त /उ0म0रे0 के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2025 को समय 23/ 00 बजे *ऑपरेशन सतर्क* के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज के सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन हमराह स्टाफ, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव द्वारा रेलवे स्टेशन प्रयागराज के बाडा संख्या 1के FOB2 एक्सीलेटर के पास एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *थाना जीआरपी प्रयागराज पर मु0अ0सं0 321/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।*

*नाम पता अभियुक्त*

1. दीपक कुमार शाह पुत्र अरुण कुमार शाह उम्र 20 निवासी ग्राम-पतूर थाना-कम्पा जिला पटना (बिहार )

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0- 321/25 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
*बरामद अवैध शराब का विवरण*
1. 22 अदद 180 ml रॉयल चैलेन्ज लाल
2. 06 अदद प्रत्येक 750 ML रॉयल स्टेज
3. 212अदद प्रत्येक 180 ML आफटर डार्क ब्लू

*कुल कीमत अनुमानित लगभग :- 36,240/- रु*

*अवैध तस्करी का तरीका*
ट्रेनो के माध्यम से शराब की तस्करी कर बिहार प्रान्त ले जाकर ऊचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करना ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.स0उ0नि0 ब्रजमोहन आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज
2. HC संग्राम संगम आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज
3. उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव
थाना जीआरपी प्रयागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *