इनर व्हील क्लब इलाहाबाद का भव्य पद ग्रहण समारोह संपन्न*
क्लब एडिटर आरती अग्रवाल द्वारा बनाया गया क्लब रोस्टर का विमोचन डिस्ट्रिक चेयरमैन प्रिया नारायण के द्वारा किया गया

प्रयागराज। इनर व्हील क्लब इलाहाबाद का पद ग्रहण समारोह सिविल लाइंस स्थित एक भव्य होटल में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती नूपुर कपूर, सचिव श्रीमती शालिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंघल, आईएसओ श्रीमती नेहा कक्कड़ एवं एडिटर श्रीमती आरती अग्रवाल ने अपने-अपने दायित्व का औपचारिक रूप से ग्रहण किया।
समारोह की विशेष बात यह रही कि क्लब रोस्टर का विमोचन इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 312 की चेयरमैन श्रीमती प्रिया नारायण के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर म.ओ.सी. श्रीमती प्रतिमा खंडूजा एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीमती किरण चावला ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को आशीर्वचन देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं एवं पूर्व अध्यक्षगण, जिनमें तान्या, सीमा गर्ग, गीत चतुर्वेदी, प्रज्ञा, ममता ,नीना सहित कई सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी के समर्पण और सहभागिता से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश गया कि क्लब की नयी कार्यकारिणी सेवा, सहयोग और सृजनशीलता के मूल्यों के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
