गुड़िया पर पहलवानों ने दिखाए एक से बढ़कर एक दांव पेंच

प्रयागराज.श्री लोकनाथ व्यायाम शाला समिति के द्वारा नाग पंचमी के शुभ अवसर पर दंगल का आयोजन हुआ सर्वप्रथम श्री हनुमान जी बाबा का पूजन अर्चन होने के बाद जिम में पावरलिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई फिर उसके बाद व्यायाम शाला के संस्थापक स्वर्गीय कल्याण चंद मोहिले छूनन गुरु के तैलय चित्र पर अंग वस्त्रम एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया पूर्व जिला जीत पहलवान रहे स्वर्गीय भोला नाथ पांडे भोला पहलवान के भी चित्र पर अंग वस्त्रम माला पहनाकर उनका भी सम्मान किया गया आज के इस दंगल में झूसी अखाड़े के मुकेश पहलवान के पट्ठों एवं महोत्सवगंज के धीरज यादव के पट्ठों के बीच में जोरदार मुकाबला हुआ लोकनाथ व्यायामशाला के देवकीनंदन पांडे एव कल्याणी अखाड़े के कमल सरदार के बीच में भी अच्छी कुश्ती संपन्न हुइ.मुख्य अतिथि महापौर उमेश चंद केसरवानी गणेश केसरवानी थे कार्यक्रम का संचालन मंत्री रविंद्र पांडे ने किया अध्यक्षता अमित मोहिले ने किया महामंत्री राम जी केसरवानी ने आए हुए पहलवानों का एवं मुख्य अतिथि का अंग वस्त्रम माला पहनाकर उनका स्वागत किया महोत्सवगंज के विनय यादव सतीश यादव आदित्य मिश्रा वीर दुबे धीरज यादव इत्यादि पहलवानों के बीच जोरदार कांटे की टक्कर हुई अंत में विजई पहलवानों को नगद धनराशि देकर उनका सम्मान दिया गया महापौर ने भी पहलवानों को ₹500 का नगद इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया व्यायामशाला के कोषाध्यक्ष गोपाल मालवीय श्री रंजन चौरसिया शिवनंदन पांडे सुनील वैश्य राकेश केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित थे दंगल में भीड़ बहुत थी,अंत में हनुमान जी की आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ।
