नागपंचमी पर प्रयागराज के अखाड़ो में हुवा कुश्ती का आयोजन

प्रयागराज सावन के महीनी में पड़ने वाले नागपंचमी पर प्रयागराज में अखाड़ो में कुश्ती का आयोजन किया जाता है प्रदेश के कई जिले से पहलवान कुश्ती लड़ने के लिए प्रयागराज के चौक स्थित धीरू यादव अखाड़ा में आते है पहले अखाड़ो में मिट्टी की खोदाई होती है उसके बाद उसमे दूध डालकर उसपर फूल डाला जाता है जिसके बाद हनुमानजी की पूजा अर्चना करने के बाद पहलवानों को कुश्ती के मैदानों में उतारा जाता है और प्रदेश के कई जनपदों से आये पहलवान अपनी दाव पेच से दूसरे पहलवानों को चित कर देते है प्रयागराज में ये परम्परा कई सालों से आयोजित की जा रही है जो पहलवान कुश्ती में जीत जाते है उनको पुरस्कार दिया जाता हैं ये पहलवान कौशाम्बी फतेहपुर प्रतापगढ़ भदोही जैसे जनपदों से आते है और यहाँ अखाड़ो में कुश्ती की दांव पेंच को दिखते है जिसको देखने के लिए अखाड़ो में लोगो की भीड़ भी जमा रहती है
